नगदी लूटकर फरार, बेटी को किया घायल-
लखनऊ/महानगर
यूपी की राजधानी लखनऊ के इन्दिरानगर क्षेत्र में कल रात बेखौफ बदमाशों ने एक मकान में घुसकर धारदार हथियार से महिला की हत्या कर उसकी बेटी को घायल कर दिया । बदमाश घर से हजारों की नगदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इन्दिरानगर इलाके के लोहिया विहार निवासी दीलीप डे के घर रात कुछ बदमाश घुस गये । उस समय दीलीप की पत्नी शीला-डे (42) अौर 12 साल की बेटी श्रूति मौजूद थी । बदमाशों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया । इस घटना में शीला डे की मृत्यु हो गई जबकि उसकी बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।