नौतनवा तहसील परिसर में तहसीलदार ने किया पौधारोपण
नौतनवा तहसील परिसर में तहसीलदार ने किया पौधारोपण
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा तहसील परिसर में आज होमगार्ड्स विभाग कंपनी नौतनवा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में तहसीलदार पंकज कुमार शाही और नायबतहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में होमगार्ड्स विभाग के बीओ सत्य नारायण मौर्य, पीसी विनय सिंह, विश्वनाथ त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ल, संजय यादव, इंद्रासन यादव और पतिराज यादव सहित अधिकांश होमगार्ड्स जवानों ने भाग लिया।
तहसीलदार पंकज कुमार शाही ने पौधारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। यह पहल न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाएगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करेगी।”
नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने भी पौधारोपण की सराहना करते हुए कहा, “हम सभी को मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड्स जवानों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। सभी ने एकजुट होकर वृक्षों की देखभाल करने और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर होमगार्ड्स विभाग के बीओ सत्य नारायण मौर्य ने कहा, “वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम हमारे विभाग की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक छोटी सी पहल है, लेकिन हम इसे निरंतर जारी रखेंगे और अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम में शामिल करेंगे।”
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों और होमगार्ड्स जवानों के सामूहिक पौधारोपण के साथ हुआ।
इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति का संकल्प लिया।
नौतनवा तहसील परिसर में हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और सामूहिक प्रयासों से हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का संदेश दिया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।