नौतनवा: समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने अपने घर पर लहराया तिरंगा, किए अपील
नौतनवा: समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने अपने घर पर लहराया तिरंगा, किए अपील
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं संरक्षक अध्यक्ष जायसवाल सभा अतिथि भवन, नंदलाल जायसवाल ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में अपने घर पर तिरंगा लहराते हुए सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य, दीर्घायु जीवन, निरोगी काया तथा उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की है।
अपने संदेश में नंदलाल जायसवाल ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है। इस दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और उनकी देशभक्ति को याद करना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।”
उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा, “मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सम्मिलित होकर देश के प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं। इससे प्रत्येक नागरिक के भीतर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति देशभक्ति, एकता तथा गौरव की भावना जागृत होगी।”
नंदलाल जायसवाल ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। इसे हर घर पर फहराकर हम अपनी स्वतंत्रता और अपने देश के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर नंदलाल जायसवाल ने अपने संदेश में देश के सभी नागरिकों से देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान देने की अपील की और कहा कि हम सब मिलकर एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करें।