नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजनआई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: आज बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस को पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों को देश, देशभक्ति, राष्ट्र, और शहीद जैसे महत्वपूर्ण शब्दों से परिचित कराया गया। स्कूल ने बच्चों के लिए सेलिब्रेशन थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया और विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का रूप धारण किया।
बच्चे आर्मी ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, झांसी की रानी, और पंडित नेहरू के गेटअप में बहुत मनमोहक लग रहे थे। सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों और शिक्षकों ने देशभक्ति की भावना को बड़े ही गर्व के साथ मनाया।
स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं। हमें हमेशा एकता के साथ आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और अपने देश का नाम ऊँचा करना चाहिए।” उन्होंने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हम सभी को उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजनबच्चों में अद्विका, आर्या, और आराध्या ने रानी झाँसी का रूप धारण किया, अरीबा, अस्मिता, और कनिष्क ने भगत सिंह का, देव ने चंद्रशेखर आज़ाद का, आरोही, सूर्यांश, रौनक, कृशा, अनुष्का, रुद्रांश, और सानवी ने आर्मी ऑफिसर का, और दिव्यांश, तक्षक्श्वी, तथा आर्यवीर ने पुलिस ऑफिसर का गेटअप धारण किया।
इस कार्यक्रम में स्कूल की टीचर्स साक्षी, मोनिका, कृतिका, प्रियंका, साक्षी पांडे, श्रद्धा, निकिता, प्रीती, रिंकल रही।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे