विधुत अधिकारी लौटे धरना जारी—–

विधुत अधिकारी लौटे धरना जारी-----

20160713_131500
12 घंटे विजली दे नही तो घरो से विधुत मीटर निकालवा दे——अभिषेक
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
नौतनवा विधुत उपखण्ड पर विधुत कटौती के विरोध मे पाच दिनों से धरना दे रहे युवा काग्रेशी नेता अभिषेक जोशी को मनाने धरना स्थल पर पहुँचे अधिशासी अभियन्ता डीके लाल विधुत दुतीय फरेन्दा को  बैरग लौट जाना पडा । धरनारत अभिषेक ने कहा कि या तो हमे 14 घंटे विजली दे अगर दस घंटे विजली देना है तो मीटर घरो से निकालवा दे । विजली ग्रामीण और विधुत बिल नगरीय एैसा नही चलेगा । अभिषेक के उक्त मांग पर  विधुत अधिकारी चुप्पी साध कर मंच से वापस लौट गये । हाला कि विधुत अधिकारी ने खुले मंच से अपनी तमाम समस्याए गिनाया । किन्तु काग्रेशी  नेता  उनकी एक नही सुने और धरने पर जमे रहने का ऐलान कर दिया । अभिषेक ने कहा कि विजली व्यवस्था जब तक सुधर नही जाता तब तक धरना जारी रहेगा । इस मौके पर एसडीएम नौतनवा विक्रम सिह सीओ नौतनवा गोपी नाथ सोनौली समेत व्यापारी नेता उपस्थित रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे