सोनौली बार्डर पर जश्न, नौतनवा मे धूमधाम से मनाया गया आजादी का 78 वां वर्षगाँठ
सोनौली बार्डर पर जश्न, नौतनवा मे धूमधाम से मनाया गया आजादी का 78 वां वर्षगाँठ
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नेपाल भारत सीमा के अंतरराष्ट्रीय महत्व के सोनौली पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों ने डीजे की धुन पर
आजादी का जश्न मनाया।
नौतनवा कस्बे में अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने नगर में स्थापित वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नगर पालिका कार्यालय सहित नगर के विभिन्न शिक्षण एवं सामाजिक संस्थाओं में ध्वजारोहण कर भारतीय ध्वज को सलामी दी।
श्री त्रिपाठी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “भारत को आजादी दिलाने के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले उन महान क्रांतिकारियों को सादर नमन करता हूँ।” उनके इस उद्गार ने सभी उपस्थित जनों के दिलों में देशभक्ति का जोश भर दिया।
इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन हबीब खान ने नगर पंचायत कार्यालय पर ध्वजा रोहण कर सलामी दी। और वीर शहीदों को नमन किया। झस मौके पर सभी सभासदगण एव अध्यक्ष प्रतिनिधि शाहनवाज खान मौजूद रहे।
इसी क्रम में नौतनवा के समाजसेवी सुधाकर जायसवाल ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में ध्वजारोहण कर बच्चों के साथ आजादी का जश्न मनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश भक्ति के जज्बे से सराबोर यह दिन हम सभी के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है।
नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने करीब आधा दर्जन विद्यालयों में ध्वजा रोहण कर ध्वज को सलामी दी और भी शहीदों को नमन किया।
नौतनवा मैक्स सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे ने मच सिटी अस्पताल पर ध्वज को सलामी दी और मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।