धूमधाम से मनाई गई क्राइस्ट द किंग हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवस

धूमधाम से मनाई गई क्राइस्ट द किंग हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवस

धूमधाम से मनाई गई क्राइस्ट द किंग हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाई गई क्राइस्ट द किंग हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवसधूमधाम से मनाई गई क्राइस्ट द किंग हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवस
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
क्राइस्ट द किंग हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु भक्ति गीत से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजुकेशन सोसायटी गोरखपुर के सचिव फादर सी० बी० रहे, जिन्होंने सुबह 09:45 पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात फादर सी० बी० ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
फादर सी० बी० ने इस अवसर पर वर्तमान सत्र 2024-25 के लिए चयनित विद्यालय के कैप्टन रुद्र प्रताप सिंह और वाइस कैप्टन आंचल जायसवाल समेत चारों ग्रुप के कैप्टन व वाइस कैप्टन को विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू द्वारा शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे समस्त उपस्थित जनसमुदाय मंत्रमुग्ध हो गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने मुख्य अतिथि फादर सी० बी० को उनका अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षक गण – सिस्टर मारिया, सिस्टर कल्पना, राहुल सिंह, धीरेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ कुमार, आदर्श गुप्ता, रामेश्वर जायसवाल, बाबूलाल यादव, सतपाल, अनिल यादव, फिरोज़ खान, आलोक रंजन मिश्रा, श्यामू, नीतू जायसवाल, शमां आरा, गुरुप्रीत सैलुजा, संगीता शर्मा, बंदन श्रीवास्तव, शालू, अंजली, विदिशा, आंचल, नरेंद्र कौर, और लखविंदर कौर – का भी आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम ने विद्यालय परिवार के साथ-साथ समस्त नगरवासियों के लिए भी एक अविस्मरणीय स्मृति छोड़ दी।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे