सोनौली: महंत बाबा शिव नारायन दास की तबीयत बिगड़ी, गोरखपुर में चल रहा इलाज
सोनौली: महंत बाबा शिव नारायन दास की तबीयत बिगड़ी, गोरखपुर में चल रहा इलाज
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बे में स्थित अति प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें आनन-फानन में गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
नगर में जैसे ही बाबा शिव नारायन दास की स्वास्थ्य खराब होने की खबर पहुंची, मंदिर के प्रति श्रद्धा रखने वाले नगर के कई प्रतिष्ठित नागरिक मंदिर पहुंच गए। लोग बाबा की कुशलता की जानकारी लेने और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने लगे। मंदिर में भगवान ठाकुर महाराज के समक्ष विशेष पूजा अर्चना की जा रही है, जिसमें बाबा के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।
बताया गया है कि फिलहाल बाबा का स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर है, और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
महाराजगंज — उत्तर प्रदेश