सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम महराजगंज ने दिए आवश्यक निर्देश
सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम महराजगंज ने दिए आवश्यक निर्देश
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
अनुनय झा, डीएम महराजगंज ने आज सड़क सुरक्षा को लेकर जिलास्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया।
बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि सड़क सुरक्षा के महत्व को लेकर जनता में जागरूकता फैलाई जा सके। इसके अलावा, उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को निर्देशित किया कि सड़कों पर साइनेज लगवाए जाएं और ब्लैक स्पॉट्स को समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करना होगा और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।