मारपीट में लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष समेत दो घायल, कई युवक पुलिस हिरासत में
मारपीट में लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष समेत दो घायल, कई युवक पुलिस हिरासत में
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
पिपराकाजी गांव स्थित चौराहे पर सोमवार की शाम को पुरानी रंजिश के चलते समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सतीश यादव और उनके सहयोगी दीपक यादव पर कुछ युवकों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में सतीश यादव और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चौराहे पर घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया, जहां से दीपक यादव की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, सतीश यादव का प्राथमिक इलाज कर उन्हें दवा देकर छोड़ दिया गया।
इस दौरान दूसरे पक्ष के मोनू अली ने आरोप लगाया कि उन पर भी जानलेवा हमला हुआ, हालांकि वह सतर्कता के कारण बच गए। पुलिस ने मौके से पाच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।