सोनौली बॉर्डर: रक्त चंदन की बरामदगी, कस्टम विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
सोनौली बॉर्डर: रक्त चंदन की बरामदगी, कस्टम विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
रक्त चंदन तस्करी का पर्दाफाश, सोनौली बॉर्डर पर ढाई करोड़ का माल बरामद
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के कान उस वक्त खड़े हो गए जब एक नेपाली नंबर के ट्रक की कैविटी से भारी मात्रा में रक्त चंदन बरामद किया गया। कस्टम विभाग द्वारा की गई इस बरामदगी ने तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। हालांकि, इस पूरे मामले का मुख्य सरगना और उसके दो सहयोगी मौके से फरार हो गए, जिससे कस्टम विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, कस्टम विभाग के अधिकारियों को पिछले कई दिनों से रक्त चंदन की तस्करी की पुख्ता सूचना मिल रही थी। इस सूचना के आधार पर विभाग ने निगरानी तेज कर दी और ट्रक पर कड़ी नजर रखी। ट्रक नौतनवा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय कर सोनौली बॉर्डर तक पहुंचा, लेकिन इससे पहले ही कस्टम विभाग ने उसे घेर लिया। जांच के दौरान ट्रक की कैविटी से लाखों रुपए की रक्त चंदन की लकड़ी बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है।
चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रक चालक और खलासी, जो इस रक्त चंदन को नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे, मौके से फरार हो गए। कस्टम विभाग के सूत्रों ने बताया कि ट्रक बिना किसी कानूनी दस्तावेजों के भारत से नेपाल जा रहा था और इसे नेपाल के एक बड़े एजेंट को सौंपने की योजना थी। कस्टम आयुक्त के अनुसार, इस तस्करी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। इस बरामदगी ने न केवल सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि तस्करी के इस रैकेट की जड़ों को उजागर किया है। कस्टम विभाग अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश