मधुमिता हत्याकांड के शूटर प्रकाश पांडेय का निधन, राप्ती नदी के राजघाट पर हुआ अंतिम संस्कार

मधुमिता हत्याकांड के शूटर प्रकाश पांडेय का निधन, राप्ती नदी के राजघाट पर हुआ अंतिम संस्कार
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के चर्चित शूटर प्रकाश पांडेय का गुरुवार को लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। प्रकाश, जो पिछले दो वर्षों से मुख के कैंसर से पीड़ित था, को एक वर्ष पहले ऑपरेशन हुआ था, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाया। स्वजन शव को लेकर गोरखपुर स्थित उनके गांव चरगांवा पहुंचे, जहां रात में ही राप्ती नदी के राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्रकाश पांडेय की मृत्यु के बाद उनके गोरखपुर स्थित आवास पर मातम पसरा है। प्रकाश लखनऊ में अपनी पत्नी और 14 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे, जबकि उनके गोरखपुर स्थित आवास पर उनकी मां और छोटे भाई का परिवार रहता है।
ज्ञात हो कि 9 मई, 2003 को लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी में हुए चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, उनकी पत्नी मधुमणि और प्रकाश पांडेय मुख्य आरोपित थे। मामले में सीबीआई कोर्ट ने पहले प्रकाश को बरी कर दिया था, लेकिन नैनीताल हाई कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जेल में रहते हुए प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, जिसके बाद वर्ष 2013 में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।
गोरखपुर– उत्तर प्रदेश।