सोनौली थाना पर संवाद दिवस का आयोजन, पुलिसकर्मियों संग प्रभारी ने की वार्ता
सोनौली थाना पर संवाद दिवस का आयोजन, पुलिसकर्मियों संग प्रभारी ने की वार्ता
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा पर स्थित थाना सोनौली में आज संवाद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों के अनुपालन के विषय में विस्तार से चर्चा की गई और पुलिसकर्मियों को इन आदेशों के सही तरीके से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान, पुलिसकर्मियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय सतर्कता और ईमानदारी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। संवाद दिवस के माध्यम से थाने में कामकाज की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उपायों पर भी जोर दिया गया।
थाना प्रभारी अंकित सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों का आपस में संवाद और समन्वय जरूरी है, ताकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।