सोनौली और नौतनवां में जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकला भब्य जुलूस, हुआ स्वागत

सोनौली और नौतनवां में जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकला भब्य जुलूस, हुआ स्वागत

सोनौली और नौतनवां में जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकला भब्य जुलूस, हुआ स्वागत

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मांगी अमन की दुआ।
आई एन न्यूज सोनौली नौतनवां डेस्क: हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर आज सोमवार को ईद मिलाद उन नबी का जुलूस बड़े ही अकीदत व पूरे एहतराम के साथ निकाला गया।
सोनौली के मदरसा अरबिया गौसिया अहले सुन्नत के तत्वावधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का मगरहिया बाजार से जुलूस रवाना हुआ, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए दोबारा मदरसा पहुंचा। यहां देश में अमन और शांति की दुआ के साथ सलातों सलाम पढ़ा गया।

सोनौली और नौतनवां में जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकला भब्य जुलूस, हुआ स्वागत
चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली शाहनवाज खान अपने समर्थकों के साथ

जुलूस में सबसे आगे मुस्लिम धर्मावलंबी जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुबारकबाद और कौम के झंडे लहराते चल रहे थे। मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत सोनौली हबीब खान द्वारा कस्बे के श्रीराम जानकी चौराहे पर स्टॉल लगाकर जुलूस में चल रहे सभी हजरात को मिठाई खिलाकर जल पिलाकर स्वागत किया। जुलूस में सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष हबीब खान शामिल रहे। जबकि मस्जिद के मौलाना असगर साहब, की सरपरस्ती रही। जुलूस में मुख्य रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि शाहनवाज खान, रानू आलम, अमीर आलम, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सोनौली और नौतनवां में जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकला भब्य जुलूस, हुआ स्वागतइसी क्रम में सोनौली एस एसबी रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों में मीठा और पानी वितरण कर उनका स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में भाजपा नेता रवि वर्मा, प्रेम जैसवाल, प्रेम सिंह,एतहर खान मुख्य रूप से रहे। जुलूस को लेकर सोनौली पुलिस सुबह से ही पूरी तरह चौकन्ना रही।

सोनौली और नौतनवां में जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकला भब्य जुलूस, हुआ स्वागतनौतनवा में निकला भब्य जुलूस: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा नौतनवा नगर में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल सभी हजरातों को नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने मुबारकबाद देते हुए जयहिन्द चैराहे पर(जलकल गेट के बगल में) स्टाल लगाकर फल वितरण करवाया।
इस अवसर पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल,प्रमोद गौतम,राकेश जायसवाल,राशिद कुरैशी,अनिल जायसवाल,विशाल जायसवाल,अमित यादव,अभय कुमार,राजू अग्रहरी,अशोक रौनियार एवं अनिल पटवा,प्रमोद पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहें। महाराजगंज –उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे