नौतनवा:पालिका अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों कराया गृह प्रवेश
नौतनवा:पालिका अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों कराया गृह प्रवेश, दी शुभकामनाएं
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवासों के गृह प्रवेश का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों एवं अपने सभासदों के साथ नगर पालिका कार्यालय में प्रधानमंत्री जी के संबोधन को देखा और सुना।
इसके बाद, पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी रविन्द्रनाथ और अजय चौधरी के नवनिर्मित आवासों पर पहुँचकर उनका मुँह मीठा कराया और प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंप कर परंपरागत तरीके से गृह प्रवेश कराया। उन्होंने लाभार्थियों को नए घर में प्रवेश की बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं।
इस अवसर पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, प्रमोद गौतम, राकेश जायसवाल, राहुल दुबे, विशाल जायसवाल, अभय कुमार, लल्लू जायसवाल, राजू अग्रहरी, दुर्विजय कुमार, संजय पाठक, संजय मौर्या, जयप्रकाश मद्धेशिया, अमित यादव और अशोक रौनियार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस महत्वपूर्ण अवसर को मिलकर मनाया और लाभार्थियों को उनके नए घर के लिए शुभकामनाएं दीं।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।