स्वच्छ भारत मिशन: सोनौली में छात्रो ने बनाई मानव श्रृंखला, स्वच्छता जागरूकता का दिया संदेश

स्वच्छ भारत मिशन: सोनौली में छात्रो ने बनाई मानव श्रृंखला, स्वच्छता जागरूकता का दिया संदेश

स्वच्छ भारत मिशन: सोनौली में छात्रो ने बनाई मानव श्रृंखला, स्वच्छता जागरूकता का दिया संदेश
स्वच्छ भारत मिशन: सोनौली में छात्रो ने बनाई मानव श्रृंखला, स्वच्छता जागरूकता का दिया संदेशआई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज वार्ड नं. 10 जानकी नगर के सुभाष चन्द्र बोस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ह्यूमन चैन बनाई। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को समझाना और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना था।
विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और हाथों में हाथ डालकर ह्यूमन चैन बनाई, जिससे यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।
इस अभियान में नगर पंचायत के अधिकारी भी शामिल हुए और लोगों को स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्वच्छता की आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उन्हें स्वच्छता से जुड़े नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे