नौतनवा: श्रीमहावीर अखाड़ा के वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा, अध्यक्ष ने किया भव्य स्वागत
नौतनवा: श्रीमहावीर अखाड़ा के वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा, अध्यक्ष ने किया भव्य स्वागत
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर में आज श्रीश्री महावीर अखाड़ा का 27वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपने सभासदों के साथ भाग लिया। उन्होंने शोभायात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। पूरे नगर में शोभायात्रा का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया और श्रद्धालुओं ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं को फल वितरित कर अध्यक्ष ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर पालिका सभासदों में अनिल मद्धेशिया, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, अजय दूबे, लल्लू जायसवाल, जयप्रकाश मद्धेशिया, राहुल दुबे, संजय मौर्या, संजय पाठक, अनिल जायसवाल, विशाल जायसवाल एवं विजय उपाध्याय उपस्थित रहे। इसके साथ ही राजू पहलवान, अभय जायसवाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।