भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम के सुपरहिट होने पर गदगद हुए सभी कलाकार
भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम के सुपरहिट होने पर गदगद हुए सभी कलाकार
( रिजवान खान ) आई एन न्यूज मुंबई डेस्क : एक समय था जब भोजपुरी फिल्मों की सुनामी आई हुई थी । यह सुनामी की लहर उठी थी सन 2003 में मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पइसा वाला से । लेकिन उस समय किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि इस फिल्म के बाद क्या होने वाला है । हुआ कुछ ऐसा ही । यह फिल्म जब सिनेमाघरों में लगी तो उतरना ही भूल गई थी । लगभग 40 लाख में बनी इस फिल्म ने उस दौर में लगभग 9 करोड़ रुपये कमाये थे । फिर क्या था उसके बाद शुरू हुआ भोजपुरी फिल्मों के सुनामी का दौर । जो कि ना जाने कितने बंद पड़ गये थियेटरों को नई जिंदगी दी । भोजपुरी सिनेमा का यह दौर कोरोना काल 2020 तक चला । कोरोना महामारी में लगभग ज्यादातर उद्योग प्रभावित हुए । उसी काल ने भोजपुरी फिल्मों की सुनामी को भी रोक दिया । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोटी होने की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हो गई । इसे उभारने की कोशिश में भोजपुरी के दिग्गज अभी तक संघर्ष कर रहे हैं । जिसका उदाहरण आपके सामने पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम है । इस फिल्म को 30 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था । यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है । और सुपर हिट हो गई है । यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ लुभाने में सफल हो गई है । इस फिल्म के डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने कहा है कि यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )