भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम के सुपरहिट होने पर गदगद हुए सभी कलाकार 

भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम के सुपरहिट होने पर गदगद हुए सभी कलाकार 

भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम के सुपरहिट होने पर गदगद हुए सभी कलाकार 

( रिजवान खान ) आई एन न्यूज मुंबई डेस्क : एक समय था जब भोजपुरी फिल्मों की सुनामी आई हुई थी । यह सुनामी की लहर उठी थी सन 2003 में मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पइसा वाला से । लेकिन उस समय किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि इस फिल्म के बाद क्या होने वाला है । हुआ कुछ ऐसा ही । यह फिल्म जब सिनेमाघरों में लगी तो उतरना ही भूल गई थी । लगभग 40 लाख में बनी इस फिल्म ने उस दौर में लगभग 9 करोड़ रुपये कमाये थे । फिर क्या था उसके बाद शुरू हुआ भोजपुरी फिल्मों के सुनामी का दौर । जो कि ना जाने कितने बंद पड़ गये थियेटरों को नई जिंदगी दी । भोजपुरी सिनेमा का यह दौर कोरोना काल 2020 तक चला । कोरोना महामारी में लगभग ज्यादातर उद्योग प्रभावित हुए । उसी काल ने भोजपुरी फिल्मों की सुनामी को भी रोक दिया । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोटी होने की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हो गई । इसे उभारने की कोशिश में भोजपुरी के दिग्गज अभी तक संघर्ष कर रहे हैं । जिसका उदाहरण आपके सामने पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम है । इस फिल्म को 30 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था । यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है । और सुपर हिट हो गई है । यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ लुभाने में सफल हो गई है । इस फिल्म के डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने कहा है कि यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है ।

( मुंबई महाराष्ट्र )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे