नौतनवा : बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने मनाया शांति दिवस और डॉटर्स डे
नौतनवा : बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने मनाया शांति दिवस और डॉटर्स डे
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चो ने आज शुक्रवार को शांति दिवस और डॉटर्स डे को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न तरह के नारों के माध्यम से शांति की अपील की और सिखाया गया कि सफेद रंग शांति का प्रतीक है।
डॉटर्स डे के महत्व पर भी चर्चा की गई, जिसमें बच्चों को बताया गया कि हर लड़की विशेष है और उसकी शिक्षा का अधिकार है। स्लोगनों के जरिये बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई और यह संदेश दिया गया कि हर बेटी का शिक्षित और सशक्त होना जरूरी है।
स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को दोनों महत्वपूर्ण अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें शांति बनाए रखने के लिए आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और हर बेटी को शिक्षा के माध्यम से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को जीवन के हर पहलू के बारे में जानकारी मिलती है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।