विधायक ऋषि त्रिपाठी ने चौराहों पर लगाई चौपाल, सुनी जन समस्याएं
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने चौराहों पर लगाई चौपाल, सुनी जन समस्याएं
कई समस्याओं का मौके पर किया गया समाधान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने शनिवार को नौतनवा ब्लॉक के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर चौपाल लगाकर स्थानीय जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने पुरैनिहा चौराहा, नौडियहवा चौराहा, बिचखोप चौराहा और सेखुवानी चौराहा,तरैनी चौराहा, असूरैना चौराहा, कोहरगुड्डी चौराहा, बरगदवा सहित करीब एक दर्जन ग्राम सभा के प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचकर वहां के निवासियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समझा। कई समस्याओं का समाधान उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों से वार्ता कर तुरंत निस्तारण का निर्देश दिया।
विधायक त्रिपाठी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रत्येक वर्ग तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। चौपाल के दौरान उपस्थित लोगों से विधायक ने उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की, जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति विश्वास और आशा का माहौल उत्पन्न हुआ।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नौतनवा नगर पालिका के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह और कुणाल त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।