सोनौली में शत्रुघ्न वर्मा के छत पर दिखा विशाल अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
सोनौली में शत्रुघ्न वर्मा के छत पर दिखा विशाल अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 10 में रविवार की सुबह एक विशाल अजगर सांप को शत्रुघ्न वर्मा के छत पर घूमते देखा गया। सुबह के समय घर की महिलाएं जब छत पर गईं तो उन्होंने अजगर को देखा, जिसकी खबर पूरे मुहल्ले में आग की तरह फैल गई। अजगर की मौजूदगी से लोग हैरान और डरे हुए थे, और उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
अजगर का आकार इतना विशाल था कि कोई भी उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। स्थिति गंभीर होती जा रही थी, तभी वार्ड के सभासद ने वन विभाग के रेंजर को सूचना दी। हालांकि, वन विभाग की टीम के आने में देरी होने लगी, जिसके चलते मोहल्ले के कुछ नौजवानों ने साहस दिखाया और सांप को पकड़ने की कोशिश शुरू की।
इन नौजवानों ने सूझ-बूझ से अजगर को जाल में फंसाया और फिर उसे एक बड़े बोरे में भरकर सुरक्षित रखा। बाद में, वन विभाग की टीम पहुंची और अजगर को बोरे में उठाकर जंगल की ओर ले गई, जहां उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शत्रुघ्न वर्मा के घर के बगल में एक बड़ा गड्ढा है, जो जलकुंभी और पानी से भरा हुआ है। इसी गड्ढे में कई अजगर और विषैले सांप रहते हैं, जो समय-समय पर बाहर निकलते रहते हैं। इस कारण मोहल्ले के लोग अक्सर डर और असुरक्षा के माहौल में रहते हैं। स्थानीय प्रशासन से इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।