समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर लोगों ने दी बधाईयां

समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर लोगों ने दी बधाईयां
आई एन न्यूज, सिद्धार्थनगर डेस्क:
अजहरुद्दीन को समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार को सपा जिला कार्यालय सिद्धार्थनगर में लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल के अनुमोदन से लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो० हारून द्वारा अजहरुद्दीन ग्राम शिवपतनगर गौवहनिया थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर निवासी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव और जनपद प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने नियुक्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम में छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर, इरशाद और मो० सलीम समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अजहरुद्दीन की नियुक्ति पर समाजवादी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाइ देने का सिलसिला जारी है।