30 मिनट पहले —– भैरहवा मे मधेशी दलो ने निकाला जुलूश कर रहे प्रर्दशन
30 मिनट पहले —–
भैरहवा मे मधेशी दलो ने निकाला जुलूश कर रहे प्रर्दशन
सोनौली कार्यालय / महाराजगंज भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रुपंदेही जिले के भैरहवा कस्बे में मधेशी पार्टी से जुड़े लोगों ने आज गुरुवार को एक भव्य जुलूस निकालकर भैरहवा कस्बे का भ्रमण किया और स्थानीय निकाय के होने वाले चुनाव का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन रुपंदेही जिले के युवा नेता संतोष पांडे के नेतृत्व में किए जाने की खबरें आ रही हैं समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था ।