बारिश से काठमांडू का काली माटी जलमग्न, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को करोड़ों का नुकसान
बारिश से काठमांडू का काली माटी जलमग्न, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को करोड़ों का नुकसान
आई एन न्यूज काठमांडू/ नेपाल डेस्क:ने पाल की राजधानी काठमांडू में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने शहर के कई क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर काली माटी नामक क्षेत्र पूरी तरह से पानी की चपेट में आ गया है, जिससे वहां स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के गोदामों में पानी भरने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
सूत्रों के अनुसार, नेपाल की राजधानी समेत आसपास के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसके चलते काठमांडू के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं, जिनमें काली माटी प्रमुख रूप से प्रभावित है। काली माटी में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों, खासकर गोदामों में पानी घुसने की वजह से भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं।
खबर है कि इस क्षेत्र में मुलायम देवी ट्रेडर्स नामक एक बड़ा चावल का गोदाम है, जहां भारी मात्रा में पानी घुसने के कारण करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है। अकेले इस गोदाम में हुए नुकसान के आंकड़े काफी बड़े हो सकते हैं।
इस बीच, काठमांडू के कई मोहल्ले समेत अन्य निचले इलाकों में भी भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
(सूत्र: काठमांडू, नेपाल)