विधायक ऋषि त्रिपाठी के हस्तक्षेप से जिला पंचायत की बैठक में टला बड़ा विवाद
विधायक ऋषि त्रिपाठी के हस्तक्षेप से जिला पंचायत की बैठक में टला बड़ा विवाद
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
महाराजगंज के जिला पंचायत सभागार में चल रही जिला पंचायत सदस्यों की बैठक में शनिवार को हंगामे और शोर-गुल के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बैठक के दौरान पदेन सदस्यों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी पर कई जिला पंचायत सदस्यों ने एतराज जताया। इस दौरान माहौल गर्म हो गया, और विवाद बढ़ने पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
बैठक के दौरान, फरेन्दा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने पदेन सदस्य के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा से सवाल किया, “आप कौन हैं?” मिश्रा ने जवाब दिया, “मुझे पूरा जिला जानता है।” इस बात पर हंगामा और बढ़ गया। सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मिश्रा को स्पष्ट रूप से अपना परिचय देना चाहिए। इसके बाद प्रतिनिधियों की उपस्थिति को लेकर जोरदार विवाद शुरू हो गया।
विवाद का दूसरा मुद्दा बजट आवंटन को लेकर उठा, जिसमें एक विधायक ने सवाल किया कि 60 करोड़ के बजट में अधिकांश वार्डों को केवल 10 से 15 लाख रुपये ही आवंटित किए जाते हैं, जबकि कुछ विशेष वार्डों को मनमाने ढंग से अधिक बजट दिया जा रहा है। इस असमानता पर सवाल उठाते ही दोनों विधायकों के बीच बहस गर्म हो गई और कहासुनी शुरू हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक तीसरे विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी को बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराना पड़ा।
हालांकि, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी के हस्तक्षेप से जिला पंचायत सदस्यों के बीच बड़ा विवाद होने से टल गया। श्री त्रिपाठी के समझाने-बुझाने के बाद बैठक का माहौल शांत हो सका और आगे की चर्चा संभव हो पाई।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।