नेपाल में भारी बारिश से तबाही: 62 की मौत, 43 लापता
नेपाल में भारी बारिश से तबाही: 62 की मौत, 43 लापता
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
नेपाल में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने कई इलाकों में कहर बरपा दिया है। नेपाल पुलिस के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है और 43 लोग लापता हैं।
काठमांडू के कई इलाकों में भारी जल जमाव हो गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। 36 घायलों को अब तक विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नेपाल की पुलिस और राहत एजेंसियां लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
नेपाल के प्रमुख राजमार्ग 24 को भी भारी बारिश और जलभराव के कारण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे यातायात पर बुरा असर पड़ा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आगामी दिनों में और बारिश होने की संभावना है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। नेपाल सरकार और स्थानीय प्रशासन आपदा से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।