नौतनवा: रक्तदान शिविर का आयोजन, व्यापारी नेता करेंगे शुभारंभ
नौतनवा: रक्तदान शिविर का आयोजन, व्यापारी नेता करेंगे शुभारंभ
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नगर के माता बनैलिया मंदिर के पास स्थित मैक्स सिटी हॉस्पिटल में आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का शुभारंभ व्यापारी नेता संतोष जायसवाल द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी अस्पताल के प्रबंधक विकास दुबे ने इंडो नेपाल न्यूज़ को दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है और इसका महत्व जीवन बचाने में अनमोल है। दुबे ने नगरवासियों से अपील की है कि वे सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हो रहे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और रक्तदान कर महादानी बनें।
शिविर में रक्तदान करने वालों के लिए अस्पताल द्वारा विशेष प्रमाणपत्र और चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।