नौतनवा: मैक्स सिटी हॉस्पिटल के रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व विधायक किए रक्तदान
नौतनवा: मैक्स सिटी हॉस्पिटल के रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व विधायक किए रक्तदान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नगर के माता बनैलिया मंदिर के पास स्थित मैक्स सिटी हॉस्पिटल में आज रविवार को एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नौतनवा, अमन मणि त्रिपाठी, ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान किया और दूसरों को भी रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मैक्स सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे और व्यापारी नेता संतोष जायसवाल द्वारा किया गया। श्री दुबे ने इस मौके पर रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह जीवन बचाने का एक अनमोल साधन है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। “शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले सभी लोगों को हॉस्पिटल की ओर से विशेष प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही, उन्हें भविष्य में हॉस्पिटल से कुछ चुनिंदा चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया।
इस आयोजन में नौतनवा के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।