जिला न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

जिला न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

जिला न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
महराजगंज। जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी महराजगंज व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा संयुक्त रूप से आज जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल के बैरकों, मेस और पूरे जेल परिसर की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और जेल प्रशासन को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
कैदियों से बातचीत के दौरान उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि जेल में किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों का कोई स्थान न हो। इसी क्रम में जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए कि वे जेल के अंदर किसी भी अवांछनीय तत्व या गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें और अनुशासन बनाए रखें।
सभी जेल कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और सही तरीके से करने के लिए सख्त हिदायत दी गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि जेल परिसर की स्वच्छता और कैदियों की सुरक्षा में कोई कमी न हो।
निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने समर्पित तरीके से निरीक्षण प्रक्रिया में सहयोग किया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे