नेपाल में लगातार बारिश और बाढ़ से तबाही, 170 की मौत, 104 लापता
नेपाल में लगातार बारिश और बाढ़ से तबाही, 170 की मौत, 104 लापता
आई एन न्यूज काठमांडू/नेपाल डेस्क:
नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। नेपाल पुलिस और बचाव दल ने 4,400 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है, लेकिन 104 लोग अभी भी लापता हैं। काठमांडू सहित नेपाल के कई इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है।ने पाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे नदियों में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध किया है।
काठमांडू/ नेपाल