सोनौली:शेख फरेंदा गांव में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या, चार लोग हिरासत में

सोनौली:शेख फरेंदा गांव में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या, चार लोग हिरासत में

घटनास्थल की तस्वीर

सोनौली:शेख फरेंदा गांव में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या, चार लोग हिरासत मेंसोनौली:शेख फरेंदा गांव में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या, चार लोग हिरासत में, गांव पुलिस छावनी में तब्दील

सोनौली:शेख फरेंदा गांव में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या, चार लोग हिरासत में
घटनास्थल की तस्वीर

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव के टोला करमाहिया में 30 वर्षीय महिला जसमति देवी पत्नी जितेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने हत्या के शक में दो महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
आज सोमवार शाम को जसमति देवी अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जब परिजन पड़ोसी संजू देवी के घर पहुंचे, तो वहां कुछ पुरुष घर छोड़कर भाग गए और घर की महिलाएं एक अन्य कमरे में छिपी मिलीं। संदेह होने पर परिजनों ने घर की तलाशी ली, जहां कमरे में जसमति की लाश पड़ी मिली।
हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, जिसमें नौतनवा के क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी भी शामिल थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संजू देवी के घर से चार लोगों को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। वहीं, मृतका के परिजनों का आरोप है कि जसमति ने संजू देवी को कुछ पैसे उधार दिए थे, जिसे वह वापस मांगने बार-बार उसके घर जा रही थी। इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के असल कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे