सोनौली बॉर्डर पर भीषण जाम, पर्यटक और स्थानीय लोग दिनभर रहे परेशान
सोनौली बॉर्डर पर भीषण जाम, पर्यटक और स्थानीय लोग दिनभर रहे परेशान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: नेपाल-भारत बॉर्डर के सोनौली कस्बे में शुक्रवार को दिनभर भीषण जाम की समस्या से स्थानीय नगरवासी और देशी-विदेशी पर्यटक जूझते रहे। मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को धीरे-धीरे हटाया जा सका।
गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर मालवाहक वाहनों के साथ यात्री वाहनों की भी लंबी लाइनें लगी है। सड़कों के दोनों ओर बाइकों और अन्य वाहनों की कतारें लगी होने के कारण पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता जाम हो गया था। खासकर राम जानकी चौक पर ड्यूटी पर तैनात जवान भी भीड़ को देखकर असहज नजर आए। जाम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के जवान भी इसे हल करने में असफल होते दिखे और सोनौली श्री राम जानकी चौराहा पर वे खुद ही किनारे बैठ गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गलत साइड से वाहन चलाने वाले और टेंपो चालकों द्वारा सड़क किनारे सवारी बैठाने की कोशिशें जाम को और बढ़ा रही है। इसके चलते कई जगह पर वाहन आमने-सामने फंस गए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
हालांकि पुलिस ने काफी प्रयास किए, परंतु जाम छुड़ाने में उन्हें दिनभर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि लोग थोड़ा धैर्य रखें और पुलिस समय पर तैनात रहे, तो जाम की स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश