जिला पंचायत की बैठक में हुए विवाद ने एक बार फिर से जिले में मचाया हड़कंप
जिला पंचायत की बैठक में हुए विवाद ने एक बार फिर से जिले में मचाया हड़कंप
जिला पंचायत की बैठक प्रकरण में आया नया मोड़, अपर मुख्य अधिकारी की तहरीर पर चार व्यक्तियों पर केस दर्ज
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
जिला पंचायत की बैठक में हुए विवाद ने एक बार फिर से जिले में हड़कंप मचा दिया है। बीते दिनों दो विधायकों के बीच हुई नोकझोंक का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है, जिसमें पर्दे के पीछे कमीशन का खेल भी सार्वजनिक हुआ। इस प्रकरण में आज एक नया मोड़ सामने आया जब अपर मुख्य अधिकारी की तहरीर पर निचलौल कस्बे के रहने वाले जिम ट्रेनर समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बैठक में कुछ अनाधिकृत लोग भी घुस आए थे, जिनका इरादा गलत था। इन अनाधिकृत व्यक्तियों ने बैठक में शामिल होकर हंगामा किया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर राज जायसवाल (पुत्र अज्ञात, निवासी कोट मुहल्ला, निचलौल), अनिल कुमार (पुत्र नरायन, निवासी कोट मुहल्ला, निचलौल), सोनू सिंह (पुत्र अज्ञात, हरेडीह, निचलौल) और शमीम खान (पुत्र अज्ञात, निवासी हरपुर) के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। महराजगंज– उत्तर प्रदेश।