थाना नौतनवा का डीएम,एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

थाना नौतनवा का डीएम,एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

थाना नौतनवा का डीएम,एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
थाना नौतनवा का डीएम,एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: शारदीय नवरात्रि, दशहरा पर्व के दृष्टिगत जिले में शांति और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा आज थाना नौतनवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय और राजकीय कार्यों की बारीकी से जांच की। उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर और सक्रिय अपराधी रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की।
त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय रखने और रोजाना पैदल गश्त कराने के निर्देश दिए गए। थाने के हवालात में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और संबंधित कर्मचारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि त्यौहारों के दौरान उनसे अपेक्षित कार्यवाहियों का निष्पादन सही और समय से हो। बीट आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को अपने क्षेत्रों में अधिकतम भ्रमणशील रहने और आमजन की शिकायतों का विधिक निस्तारण समय से करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि नगर में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे