नौतनवा के ऐतिहासिक रामलीला में किसी प्रकार की नहीं आने दी जाएगी कमी: बृजेश मणि त्रिपाठी
नौतनवा के ऐतिहासिक रामलीला में किसी प्रकार की नहीं आने दी जाएगी कमी: बृजेश मणि त्रिपाठी
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर के ऐतिहासिक रामलीला मंचन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने यह सुनिश्चित किया है कि इस वर्ष के आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन नगर के सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि रामलीला के मंचन में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, जिसमें मंच, लाइटिंग, ध्वनि व्यवस्था और सुरक्षा का विशेष प्रबंध होगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें और इसे सफल बनाने में सहयोग करें।
उन्होने यह भी कहां कि यह आयोजन नौतनवा के नागरिकों के बीच सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। श्री त्रिपाठी ने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष का रामलीला मंचन हर दृष्टिकोण से यादगार होगा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।