डा० भीमराव अंबेडकर साहब की मनायी जयंती—-
एनसीपी पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की मनाया जयंती—-
आईएन न्यूज नौतनवा/ महाराजगंज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय नौतनवा में एक आवश्यक बैठक किया गया ।
जिसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी रहे उन्होंने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती है आज के दिन से ही स्वच्छ और सशक्त भारत के लिए लग जाने की अवश्यकता है । इसके पहले बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत उन्हें फूल माला पहनाकर भावभीनी श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया ।
बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय मुद्दा छाया रहा जो कि ग्राम सभाओं एवं प्राथमिक विद्यालयों में देखने को मिल रहा है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां की ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम सभा में प्रतिद्वंदिता वश कार्य कराए जा रहे हैं। जैसे आवास हो या राशन कार्ड अपने चहेते लोगों को आवंटित कर रहे हैं । ग्रामसभा चकदह रहरा खैराटी भगवानपुर महदेइया सोहनी हनुमानगढ़ीया लक्ष्मीपुर त्रिलोकपुर आदि गांव इसके नजीर हैं ।
बैठक मेंकार्यकर्ताओ ने इस सौतले व्यवहार से निपटने के लिए रणनीति बनाए ।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भरत जायसवाल ने किया।
बैठक में मुख्य रुप से प्रदीप कन्हैया जानकी चतुर्वेदी रेखा सिंह अनुमति महेंद्र फिरोज पवन कुमार वर्मा अफरोज अफजल मनोज नागेंद्र रामकमल केशव हरेंद्र मुमताज सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे