नौतनवा; बचपन ए प्ले व एबी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया नवरात्री उत्सव
नौतनवा; बचपन ए प्ले व एबी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया
नवरात्री उत्सव
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
बचपन ए प्ले स्कूल और ए बी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों और पूरे विद्यालय परिवार ने मिलकर नवरात्रि का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने माँ दुर्गा की आरती गाकर पूजा-अर्चना की और माता की आराधना की। बच्चों को नवरात्रि के महत्व और इससे मिलने वाली प्रेरणा के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस, स्किट, डांस, डांडिया, भजन, गीत, और स्पीच जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चे श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान और माँ दुर्गा के वेश में बेहद आकर्षक लग रहे थे। स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को नवरात्रि की बधाई दी और कहा, “हर पर्व हमें एक प्रेरणा देता है, और नवरात्रि से हम सीखते हैं कि बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर हो, जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है। यह पर्व हमें धैर्य, धर्म, कर्म, शक्ति, मित्रता, विश्वास, एकता और समर्पण की प्रेरणा देता है।”
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एम.डी. डोनी ने बच्चों को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। बच्चों में अवनीत, दिव्यांश, ऋषिका, अविका, अव्या, आरोही, समीक्षा, इशी, जिया, अयन, आन्या, ॐ, सौम्या, अमीश, आदित्य, सुशांत, आकृति, अंशि, श्रेयांशी, अभिनव, लक्ष्य सहित अन्य बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
टीचर्स में आदित्य, ज़की, प्रियांशु, संदीप, चक्रधारी, प्रतिभा, नौशाबा, चंदा, शोभना, और रिंकल शामिल थे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।