भिटौली में ज्वेलरी शॉप चोरी का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस टीम को मिला 25,000 रुपये इनाम
भिटौली में ज्वेलरी शॉप चोरी का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस टीम को मिला 25,000 रुपये इनाम
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
10 अक्टूबर 2024 की रात्रि में थाना भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में नकबजनी और चोरी की बड़ी वारदात हुई। सूचना मिलने के बाद थाना भिटौली पुलिस और सर्विलांस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने शातिर चोर सिराजुल हक उर्फ जमील को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु (सोना) बरामद की। यह वही सामान था, जो चोरी की गई दुकान से चुराया गया था। आरोपी सिराजुल हक ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज, सोमेंद्र मीना, ने मौके पर ही बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। इस कार्यवाही में थाना भिटौली के थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने कहा, “इस सफल अनावरण से पुलिस की तत्परता और समर्पण का उदाहरण सामने आया है। जनता की सुरक्षा और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी।”
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।