डॉ.राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, नौतनवा के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

डॉ.राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, नौतनवा के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

डॉ.राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, नौतनवा के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
आई एन न्यूज, नौतनवा डेस्क:
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, नौतनवा के छात्र-छात्राओं ने आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर नौतनवा के गांधी चौक तक पहुंची, जहां लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
रैली के दौरान छात्रों ने हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने जैसे सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/सेविकाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्होंने नारे लगाकर और बैनर के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेशों को प्रसारित किया। रैली के दौरान कॉलेज के अध्यापक और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन गांधी चौक पर हुआ, जहां प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ ली और लोगों को यातायात नियमों का सम्मान करने का संदेश दिया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे