नौतनवा से ओवरलोड ट्रकों के खेल पर ट्रक ऑपरेटर का आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
नौतनवा से ओवरलोड ट्रकों के खेल पर ट्रक ऑपरेटर का आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के रेलवे माल गोदाम से चल रहे ओवरलोड ट्रकों के खेल को लेकर ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के सदस्यों में काफी आक्रोश है। समिति के अध्यक्ष पप्पू खान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ओवरलोड ट्रकों के कारण स्थानीय मालवाहक ट्रकों के कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिससे ट्रक ऑपरेटरों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति किसी भी हालत में नौतनवा के मालवाहक ट्रकों के हक पर डाका डालने की अनुमति नहीं देगी।
पप्पू खान ने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ और ओवरलोडिंग का खेल जारी रहा, तो ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति आंदोलन का रुख अख्तियार करने पर मजबूर हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की, ताकि स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों की आजीविका सुरक्षित रह सके।
इस मौके पर समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि ओवरलोड ट्रकों के चलते स्थानीय ट्रांसपोर्ट कारोबार में असमानता उत्पन्न हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे माल गोदाम के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसका खामियाजा स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों को भुगतना पड़ रहा है।
समिति ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए और इस दिशा में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि नौतनवा के ट्रक ऑपरेटरों को न्याय मिल सके।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।