रेलवे ट्रैक के पास मिली बुजुर्ग की लाश
रेलवे ट्रैक के पास मिली बुजुर्ग की लाश
आई एन न्यूज कोल्हुई/बृजमनगंज
थाना क्षेत्र कोल्हुई के रेलवे ढाला मझवली के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात ब्यक्ति की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतू भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कोल्हुई के रेलवे ढाला मझवली के पास शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने रेल लाइन पर पड़ी हुई एक ब्यक्ति की लाश देखी। जिसकी सुचना तत्काल पुलिस को दी गई। सुचना पाते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौरव सिंह मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे। ट्रेन की चपेट में आने से मृतक का सर बुरी तरह फटा हुआ था। मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष के लगभग है। हुलिया से किसी मुस्लिम परिवार का ब्यतीत हो रहा था। आशंका जताई जा रही है कि देर रात्रि में जानी वाली ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। शिनाख्त के काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतू भेज दिया। इस मामले में इंस्पेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतू भेज दिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी हुई है।