नौतनवा ट्रक ऑपरेटरों ने बाहरी ट्रकों के खिलाफ बुलंद किया आवाज,लिया संकल्प
नौतनवा ट्रक ऑपरेटरों ने बाहरी ट्रकों के खिलाफ बुलंद किया आवाज,लिया संकल्प
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा ने बुधवार को एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि नौतनवा माल गोदाम से माल लोडिंग के लिए स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों को प्राथमिकता दी जाएगी। समिति के सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि जब तक स्थानीय ट्रक माल लोड कर रवाना नहीं हो जातीं, तब तक किसी भी बाहरी जिले या प्रदेश से आने वाले ट्रकों को माल लोडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बैठक का आयोजन सोनौली बाईपास पर किया गया, जहां समिति के अध्यक्ष पप्पू खान की अध्यक्षता में नौतनवा क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक ट्रक मालिक एकत्र हुए। बैठक में सभी ने एकमत से संकल्प लिया कि बाहरी मालवाहक ट्रक उनके रोजगार पर अतिक्रमण नहीं करेंगे। ट्रक ऑपरेटरों ने आरटीओ द्वारा निर्धारित लोडिंग मानकों का समर्थन करते हुए उन नियमों का पालन करने का भी आश्वासन दिया।
ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष पप्पू खान ने सदस्यों के साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि आज से कोई भी बाहरी मालवाहक ट्रक नौतनवा रेलवे माल गोदाम से सामान लोड नहीं कर सकेगा। इस निर्णय की जानकारी प्रशासन को भी दे दी गई है ताकि उचित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से सरदार बच्चू सिंह, समीम खान, रासबिहारी जायसवाल, आकाश जायसवाल, जनार्दन गुप्ता, अछयवर गुप्ता, गोपाल गुप्ता, सरदार परमजीत सिंह, विनोद, चंदन सिंह सहित कई अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।