नौतनवा में चोरों का आतंक: एक ही रात में छह घरों में चोरी, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
नौतनवा में चोरों का आतंक: एक ही रात में छह घरों में चोरी, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे में ठंड और कोहरे के पहले सप्ताह में चोरों ने आतंक मचा दिया। सोमवार की रात कस्बे के विभिन्न इलाकों में छह घरों में ताला तोड़कर चोर नगदी और आभूषण चुरा ले गए। घटना की जानकारी के बाद से नगर में आक्रोश का माहौल है, और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, चोरी की वारदातें सरोजनी नगर वार्ड और नौतनवा तहसील परिसर में स्थित सरकारी कर्मचारियों के आवास समेत कुल छह स्थानों पर हुईं। चोरों ने अलग-अलग स्थानों से आभूषण, मोबाइल और नकदी समेत विभिन्न सामग्रियों पर हाथ साफ किया। इन घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।
सरोजनी नगर वार्ड में प्रमुख घटनाएं
सरोजनी नगर वार्ड की निवासी प्रमिला शर्मा ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व अपने बच्चों के साथ कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा में एक ब्रह्मभोज में शामिल होने गई थीं। घर पर ताला बंद था, और सोमवार की रात को अज्ञात चोर खिड़की की जाली तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर एक जोड़ी सोने का कान का झाला, मंगलसूत्र, पायल और अन्य सामान चुरा लिया। चोरी का कुल मूल्य लगभग एक लाख रुपये बताया गया है।
इसी वार्ड में, अनुरुद्ध पांडेय के घर में घुसे चोर 23 हजार रुपये का मोबाइल और पैंट की जेब से 1500 रुपये नकद चुरा ले गए। वहीं, दुर्गावती के घर से चोरों ने साड़ी, दो जोड़ी पायल और 4 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ किया।
अन्य घटनाएं
राजू मोदनवाल के कैटरिंग गोदाम का ताला तोड़कर चोर बर्तन और अन्य सामग्री चुरा ले गए। तहसील परिसर में स्थित सरकारी आवास से राजस्व लेखाकार राजेंद्र प्रसाद के पुत्र का मोबाइल और अमीन रवि प्रकाश दुबे की साइकिल भी चोरी हो गई।
पुलिस की प्रतिक्रिया
चोरी की घटनाओं के बाद मंगलवार सुबह लोगों को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक नौतनवा, धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
इस घटना ने नौतनवा में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस की सक्रियता पर जनता में रोष है। लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही चोरियों से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश