सामाजिक समरसता दिवस के रुप में मनायी भीमराव अंबेडकर जयंती
सामाजिक समरसता दिवस के रुप में मनायी भीमराव अंबेडकर जयंती – भाजपाईयों ने दलित बस्ती मे भोजन किये, बांटे वस्त्र
आईन्यूज सोनौली से रतन गुप्ता की रिपोर्ट :
डाक्टर भीमराव अम्बेटकर जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को सोनौली में भाजपाइयों ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया।।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नौतनवा विधान सभा प्रभारी समीर त्रिपाठी व संजीव जायसवाल के नेतृत्व में दलित बस्ती में सहभोज किया और गरीबों में कंबल वितरण किया। कार्यक्रम मे भाजपा नगर अध्यक्ष सोनौली प्रेम जयसवाल , नगर उपाध्यक्ष राजू जयसवाल , राधेश्याम सिह ,बब्लू सिह , नन्हे सिह , अजय सिह , छुटू अग्रहरी , प्रेम सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।