कुशीनगर के ज़हरखुरानी के शिकार युवक की हालत सुधरी —
कुशीनगर के ज़हरखुरानी के शिकार युवक की हालत सुधरी –
मुम्बई से लौट रहे युवक को अज्ञात लोग इमरजेंसी गेट पर छोड़ कर फरार
आई एन न्यूज गोरखपुर ।
शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक 25 वर्षीय युवक को लाकर छोड़ दिया। युवक बेहोशी की हालत में था जिसको देखकर इमरजेंसी के डॉक्टरों ने उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई और इमरजेंसी वार्ड में बेड नंबर 32 पर भर्ती कर दिया । कुछ घंटों के बाद जब युवक को होश आया तो उसने अपना नाम राहुल पुत्र जनार्धन, निवासी जोकवा बाजार, हाटा, कुशीनगर बताया और उसने बताया कि वह मुंबई से वापस आ रहा था और गोरखपुर के छावनी स्टेशन पर उतर गया था।
इस संबंध में जब युवक के भाई को सूचना दी गई तो उसने बताया कि राहुल से उसकी बात बृहस्पतिवार की रात अपने भाई से हुई जब वह छावनी स्टेशन पर उतरा था । उसके बाद से जब भी उसके मोबाइल पर संपर्क किया जाता तो मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।
इस संबंध में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ0 एच0 आर यादव ने बताया कि यह है जहरखुरानी का मामला है और समय से इलाज हो जाने से युवक की जान बच गई।