महराजगंज: छठ घाटों का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण
महराजगंज: छठ घाटों का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण
आई एन न्यूज, महराजगंज डेस्क:
छठ पर्व की तैयारियों के अंतर्गत महराजगंज जनपद के प्रमुख छठ घाटों का जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने श्यामदेउरवा, परतावल और घुघली क्षेत्र के बैकुंठी छठ घाट स्थल का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा, यातायात, तथा साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। छठ पर्व के दौरान घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस बल की उचित तैनाती की जाए। साथ ही, यातायात की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा, ताकि घाट पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पर्व के दौरान घाटों की नियमित निगरानी की जाए और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
महाराजगंज–उत्तर प्रदेश।