समाजवादी अनु०जनजाति प्रकोष्ठ के धीरज उर्फ भोला चौधरी बनाए गए राष्ट्रीय सचिव, हर्ष

समाजवादी अनु०जनजाति प्रकोष्ठ के धीरज उर्फ भोला चौधरी बनाए गए राष्ट्रीय सचिव, हर्ष

समाजवादी अनु०जनजाति प्रकोष्ठ के धीरज उर्फ भोला चौधरी बनाए गए राष्ट्रीय सचिव, हर्ष
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गोंड ने महराजगंज जनपद के ग्राम एवं पोस्ट सेखुआनी निवासी धीरज मणि उर्फ भोला चौधरी (थारू) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की ओर से धीरज मणि को संगठन में नई भूमिका देने का संदेश उनके मो0नं0-9935471744 पर भेजा गया। नए पद की जिम्मेदारी मिलने पर धीरज मणि ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ को मजबूती देने के साथ ही संगठन को और अधिक गतिशील बनाएंगे।
इस नियुक्ति से पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ में ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है, वहीं समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयो में मुख्य रूप से सुशील टिंबड़ेंवाल पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी, बैजू यादव बैजू लोहिया वहिनी प्रदेश सचिव, विद्यासागर यादव जिला अध्यक्ष महाराजगंज, विक्रम यादव विधानसभा अध्यक्ष नौतनवा, अमित यादव, अगस्त मुनि चौधरी, राम सिंह यादव, भवानी शंकर पांडे शाहिद फारूक जनजाति के तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्ति करते हुए श्री चौधरी को फूल माला पहना कर बधाई दी है। नेताओं ने कहा कि यह कदम पार्टी को ग्रामीण एवं पिछड़े इलाकों में जनसमर्थन बढ़ाने में सहायक साबित होगा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे