विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने आज नौतनवा ब्लॉक के ग्राम कुकेसर का दौरा किया, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनकी विभिन्न मांगों को गंभीरता से सुना।
आज मंगलवार की दोपहर को विधायक ऋषि त्रिपाठी ने इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं को गंभीरता से समझा और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों का उचित समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, इसलिए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाना आवश्यक है। विधायक त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और उनकी कार्य स्थितियों को बेहतर बनाया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उचित वेतन, कार्यस्थल पर सुविधाएं और प्रशिक्षण के लिए उचित प्रबंध की मांग की। इस पर विधायक ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों पर शीघ्रता से विचार किया जाएगा। विधायक के इस कदम की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सराहना की और उन्हें अपने समर्थन का भरोसा दिलाया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।