नौतनवा पुलिस के लिये सिरदर्द बना महिला के हत्या का मामला

नौतनवा पुलिस के लिये सिरदर्द बना महिला के हत्या का मामला

नौतनवा पुलिस के लिये सिरदर्द बना महिला के हत्या का मामला
– दो दिन पूर्व खेत में मिली थी अर्धनग्न महिला की लाश
आई एन न्यूज, नौतनवा महराजगंज:
नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा गांव के पास महिला की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी कुछ खास नहीं लग पाया है। पुलिस अब तक न तो महिला की पहचान कर पायी है, और न ही हत्यारों की टोह में एक कदम आगे बढ़ पायी है।
यह मर्डर मिस्ट्री का सबसे जटिल बाधा महिला की पहचान न हो पाना है।
आईएन न्यूज ने जब इस मर्डर मिस्ट्री की पड़ताल की तो पूरे घटना क्रम के तार कहीं न कहीं घटना स्थल से मात्र पांच सौ मीटर दूर नेपाल के पिपरहवा मंदिर मेले से जुड़ते नजर आ रहे हैं। जिस दिन युवती की लाश मिली उसके बीती रात मंदिर पर पूर्णमासी का मेला लगा था। मेले में नेपाल से लगाये महराजगंज,देवरिया व कुशीनगर के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। लोगों का बताना हैं कि श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या काफी अधिक होती है। रात भर लगने वाले इस मेले में इसके पूर्व भी छेड़खानी के मामलों में मारपीट के मामले हुये हैं।
महिला की पहचान न होना यह इशारा कर रही है कि या तो वह नेपाल की रहने वाली है, या फिर दूर क्षेत्र की है।पुलिस इन बिंदुओं पर भी मनन कर महिला की पहचान के प्रयास में जुटी है। फिलहाल कोई सफलता न मिल पाने से पुलिस का सिरदर्द बढ़ा हुआ है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे