डबल इंजन सरकार में न ‘लव जिहाद’, न ‘लैंड जिहाद’ संभव: सीएम योगी आदित्यनाथ

डबल इंजन सरकार में न 'लव जिहाद', न 'लैंड जिहाद' संभव: सीएम योगी आदित्यनाथ

डबल इंजन सरकार में न ‘लव जिहाद’, न ‘लैंड जिहाद’ संभव: सीएम योगी आदित्यनाथ
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार जहां भी है, वहां न तो ‘लव जिहाद’ हो सकता है और न ‘लैंड जिहाद’। सीएम योगी ने यह बयान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया, जहां उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों और कठोर कानून व्यवस्था का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार में कानून का राज है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डबल इंजन सरकार समाज के हर वर्ग को सुरक्षा और विकास का आश्वासन देती है।”
सीएम योगी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ जैसी कुरीतियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास की इस प्रक्रिया में सरकार का साथ दें और ऐसे तत्वों के खिलाफ जागरूक रहें।
योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को विकास और सुरक्षा का पर्याय बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब अपराध मुक्त, शांतिपूर्ण और निवेश के लिए आदर्श राज्य बन चुका है। यह बयान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां भाजपा अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए